Intelligence Bureau declares high alert following Hafiz Saeed's release | वनइंडिया हिंदी

2017-11-24 38

A high alert has been declared in J&K following the release of Hafiz Saeed. Lashkar-e-Taiba chief free from house arrest on Wednesday and addressed a huge gathering of his supporters.IB officials say that with Saeed walking free, the cadres would be motivated. Moreover, with him overseeing the operations personally, there is a high chance of an attack being carried out on a very large scale. Watch this video for more details.

हाफिज सईद के रिहा होने के बाद जम्मू कश्मीर में आइबी ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। आपको बता दें की सईद को लाहौर की कोर्ट ने बुधवार को बरी कर दिया था, जिसके बाद उसने अपने समर्थकों के बीच एक बड़ी रैली को संबोधित किया जिसमे उसने एक बार फिर से कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि वह कश्मीर की आजादी के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेगा। हाफिज सईद ने कहा कि मुझे 10 महीने तक नजरबंद रखा गया, मुझे कश्मीर पर बोलने से रोका गया, लेकिन मैं पूरे पाकिस्तान को कश्मीर की आजादी के लिए एकजुट करुंगा और उन्हें उनकी मंजिल हासिल कराने में मदद करुंगा। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |